दामोदर में डूबने से दो युवकों की मौत
बंगाल मिरर, आसनसोल: कुल्टी थाना क्षेत्र के शीतलपुर घाट पर दामोदर नदी में नहाने के दौरान दो युवक डूब गये. इससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. इसकी सूचना कुल्टी थाने की पुलिस को दी गयी. एनडीआरएफ और सिविल डिफेंस के जवान मौके पर पहुंचे। उन्होंने काफी खोजबीन की। नदी में डूबने वालों में कृष्ण कुमार रांची का निवासी और वंश कुमार स्थानीय निवासी है। दोनों की मौत नदी में डूब कर हो गई।




एक शव रामघाट के पास पाया गया और दूसरे का शव मानिकेश्वर के पास मिला। बताया जाता है कि कृष्णा डाक विभाग का कर्मचारी था वह कोलकाता में कार्यरत था पूजा के समय वंश से मिलने के लिए वह अक्सर आसनसोल आता था इस बार भी दोस्त के पास आया हुआ था। दोनों दोस्त नदी में नहाने गए थे इस दौरान यह हादसा हो गया इस घटना के बाद दोनों ही परिवारों में पूजा की खुशियां मातम में बदल गई।