PANDESWAR-ANDAL

पांडवेश्वर विधानसभा इलाके में पूजा कमेटी सदस्यों पर हमला, टीएमसी की गुटबाजी ?

बंगाल मिरर, पांडवेश्वर : पांडवेश्वर विधानसभा क्षेत्र के दुर्गापुर फरीदपुर ब्लॉक के चंद्रडांगा ग्राम मिताली संघ सोला आना के दुर्गा प्रतिमा विसर्जन  सोमवार को था। गांव के कृषक समुदाय के लोग 27 वर्षों से यह पूजा करते आ रहे हैं। जब दुर्गा प्रतिमा को ट्रैक्टर पर चढ़ाया जा रहा था, तो ग्रामीणों के एक वर्ग ने आरोप लगाया कि उसी समय कुछ बदमाश आए और दुर्गा पूजा समिति के लोगों पर हमला कर दिया। आरोप है कि दोनों पक्षों के बीच हुए झगड़े में दुर्गा प्रतिमा क्षतिग्रस्त हो गई। दोनों पक्षों के बीच हुई झड़प में 10 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. घटना के कारण तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल को मौके पर तैनात किया गया.

घटना सोमवार दोपहर करीब 2.30 बजे दुर्गापुर फरीदपुर ब्लॉक के चंद्रडांगा गांव में हुई थी।  स्थानीय निवासी राहुल पाल और आनंद पाल ने बताया कि वे मूर्ति विसर्जन के कार्यक्रम की तैयारी कर रहे थे। गाड़ी में दुर्गा मूर्ति रखी जा रही थी, उसी वक्त इलाके के कई उपद्रवियों ने आकर उन पर हमला कर दिया दोनों पक्षों के बीच हुए संघर्ष में घायल उदय कुमार घोष को गंभीर रूप से घायल अवस्था में दुर्गापुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया। घटना से तनाव को देखते हुए मंगलवार तक इलाके में पुलिस पिकेट तैनात रही
सूत्रों के मुताबिक, संघर्ष में शामिल गांव के दोनों पक्ष सत्ताधारी दल के समर्थक हैं। वही पूजा कमेटी ने आरोप लगाया कि उन पर हुए हमले में महिला नेत्री के पति का हाथ है. हालांकि इस संबंध में सत्ता पक्ष का कोई भी व्यक्ति टीप्पणी करने से कतरा रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *