PURULIA-BANKURAWest Bengal

Bankura – Adra से Howrah की दूरी कम हुई

बंगाल मिरर, आसनसोल : ( West Bengal Rail Project) बांकुड़ा-मसाग्राम रेल लाइन को पूर्व रेलवे की बर्दवान कॉर्ड लाइन से जोड़ने का काम लगभग अंतिम चरण में है. अब इस रूट पर रेल यात्रा सिर्फ समय इंतजार है. अभी तक बांकुड़ा से खड़गपुर होते हुए हावड़ा जाने के लिए 231 किलोमीटर की दूरी रेल से तय करनी पड़ती थी. अब बांकुड़ा-मसाग्राम के रास्ते हावड़ा की दूरी घटकर 185 किलोमीटर रह जायेगी. वहीं आद्रा से हावड़ा की दूरी 285 किमी से घटकर 239 किलोमीटर हो जायेगी।



इस संबंध में बिष्णुपुर सांसद सौमित्र खां ने कहा, मैं नौ साल से लड़ रहा था, आखिरकार मुझे जीत मिली. इस रेलवे कनेक्टिविटी को लेकर मैंने बार-बार रेल मंत्री-प्रधानमंत्री से संपर्क किया. काम हो गया है, इस बार जिले के अन्य हिस्सों के साथ-साथ सोनामुखी, इंदास, पत्रसायर प्रखंड क्षेत्र के लोगों को काफी फायदा होगा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि वे जिले में कई रेलवे योजनाएओ पर काम करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *