ASANSOL

Asansol : पुलिस का बड़ा एक्शन, विल्सन गिरफ्तार

बंगाल मिरर, एस सिंह,‌ आसनसोल : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बाद आसनसोल में पुलिस ने एक बार फिर बाद एक्शन लिया है। आसनसोल नॉर्थ थाने की पुलिस ने तालाब भरने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शख्स का नाम विल्सन है। आसनसोल नॉर्थ थाना इलाके में तालाब भरने के आरोप में विल्सन को गिरफ्तार किया गया है शिकायत के आधार पर गिरफ्तार व्यक्ति को शनिवार को आसनसोल कोर्ट में पेश किया गया.  पुलिस ने 14 दिनों की पुलिस हिरासत के लिए अदालत में आवेदन किया, न्यायाधीश ने 7 दिनों की पुलिस हिरासत की अर्जी मंजूर कर ली।

गौरतलब है कि विलसन का कई बड़े नेताओं से करीबी संबंध बताया जाता है। उत्तर थाना इलाके में विभिन्न आवासीय प्रोजेक्ट उसके द्वारा किए गए हैं। मामला तालाब भराई का है या इसके पीछे की कुछ और कहानी है यह चर्चा का विषय बना हुआ है। फिलहाल पुलिस द्वारा ताबड़तोड़ की जाए रही कार्रवाई के बाद लोग यह सवाल उठाने लगे हैं कि अब अगला नंबर किसका आएगा?

एहतराम आज़मी उर्फ विल्सन   को पलशडीहा गांव में तालाब की अवैध भराई के मामले में बीती रात आसनसोल उत्तर थाना   पुलिस ने गिरफ्तार कर शनिवार को आसनसोल सीजीएम अदालत में पेश कर 7 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया इस मामले में पुलिस को पलाशडिहा गांव निवासी  श्यामल  कृष्ण  राय  तापस नंदी की शिकायत के आधार पर नगर निगम द्वारा फिर की गई थी मामले में दो आरोपियों मो कलीमुद्दीन और अमरोज आजमी की तलाश पुलिस को है ।

आसनसोल नगर निगम के बोरो पांच के सहायक अभियंता  इंद्रजीत कोनार की ओर से दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि 12 अगस्त 2024  को आरोपियों ने पलाशदिहा  गांव के सरकारी  तालाब की भराई इन आरोपियों ने की । विल्सन ने अपनी  कंपनी  के नाम पर आसनसोल  के सरकारी जमीन तथा तालाब की अवैध भराई  फर्जी  कागजात के आधार पर करने का आरोप है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *