सृष्टिनगर प्रीमियर लीग सीजन 3, खिलाड़ियों की नीलामी ट्रॉफी लॉन्च
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल के सृष्टिनगर में सृष्टिनगर प्रीमियर लीग ( एसपीएल ) सीजन 3 के आयोजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी गुरुवार रात को की गई। इसके साथ ही बंगाल सृष्टि के सीईओ साहिल सहारिया, ग्रुप प्रापर्टी हेड बिनय चौधरी सहित अन्य अतिथियों द्वारा ट्राफी का अनावरण किया गया।
बिनय चौधरी ने बताया इस बार सृष्टि नगर प्रीमियर लीग का तीसरा सीजन है । इसमें पुरुषों की 9 टीमें और महिलाओं की दो टीमें हिस्सा ले रही हैं । उन्होंने बताया कि कुल 150 खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 3 जनवरी को प्रतियोगिता का उद्घाटन होगा। वहीं 12 जनवरी को फाइनल खेला जाएगा। फाइनल में एक सेलिब्रिटी को इस बार फिर आमंत्रित किया जाएगा वह कौन होगा इसका फैसला जल्द ले लिया जाएगा