ASANSOL

एमएसएमई माह के तहत एसबीएफसीआई कार्यालय में शिविर

बंगाल मिरर, आसनसोल : पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा आयोजित एमएसएमई माह के तहत सोमवार को एसबीएफसीआई के इवलिन लाज कार्यालय में उद्यम पंजीकरण एवं भविष्यत् क्रेडिट कार्ड का शिविर लगाया गया । इस अवसर पर ज़िला उद्योग कार्यालय से रिंटू कर्मकार, एसबीएफसीआई के बबाई मुखर्जी , कनकधारा से नबनीता बनर्जी, भावना पटेल आदि उपस्थित थी। एसबीएफसीआई महासचिव जगदीश बागड़ी ने कहा कि ख़राब मौसम के कारण कई लाभार्थी समय से पहुंच नहीं पाए। जो लोग पंजीकरण नहीं करा पाये उनके लिए रविवार को एक बार फिर से शिविर की व्यवस्था की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *