ASANSOL

Asansol : वॉल्वमैनों की वेतनवृद्धि के लिए कांग्रेस का प्रदर्शन

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल नगर निगम में पानी का नल खोलने वाले ( वाल्वमैन)अस्थायी कर्मियों की वेतन वृद्धि ईएसआई और यूनिफॉर्म की मांग करते हुए आज कांग्रेस की तरफ से गिरजा मोड़ से लेकर आसनसोल नगर निगम तक एक रैली निकाली गई इस मौके पर यहां कांग्रेस नेता शाह आलम प्रसनजीत पुईतुंडी, आबताफ आलम उर्फ मुन्ना के अलावा अन्य कांग्रेस नेता कार्यकर्ता और आसनसोल नगर निगम के नल खोलने वाले कर्मचारी मौजूद थे इस मौके पर आसनसोल नगर निगम कार्यालय के सामने कांग्रेस की तरफ से एक सभा की गई

इस सभा को संबोधित करते हुए शाह आलम ने कहा कि आसनसोल नगर निगम के यह कर्मचारी जो पानी का नल खोलते हैं वह लगातार 365 दिन अपना काम करते हैं इनको किसी त्योहार में छुट्टी तक नहीं मिलती जब आसनसोल नगर निगम के अन्य कर्मचारियों को छुट्टी मिलती है इनका काम करना पड़ता है इसके बावजूद इनका वेतन बहुत कम है उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से इन अस्थाई कर्मियों के लिए रोजाना 388 रुपए तय किया गया है लेकिन आसनसोल नगर निगम की तरफ से इनको 347 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से दिया जाता है जो बहुत कम है इसके साथ ही उन्होंने इन कर्मचारियों के लिए ईएसआई की मांग की साथ ही उन्होंने उनके लिए नगर निगम द्वारा इन्हें यूनिफॉर्म उपलब्ध कराने की भी मांग की उन्होंने कहा कि यह 365 दिन बिना छुट्टी के काम करते हैं इसलिए इन्हें यह सारी सुविधाएं मिलनी ही चाहिए

इसके बाद वह मेयर को ज्ञापन सपना आसनसोल नगर निगम के अंदर गए लेकिन जब उन्होंने देखा कि आसनसोल नगर निगम में उस समय ना तो मेयर ना ही दोनों डिप्टी मेयर तथा चेयरमैन कोई भी नहीं था तो वह धरने पर बैठ गए उनका कहना है कि जब मेयर विधान उपाध्याय को पहले से यह बता दिया गया था कि कांग्रेस की तरफ से एक का प्रतिनिधिमंडल उनसे मिलने आएगी और आसनसोल नगर निगम के नल खोलने वाले कर्मियों की तरफ से ज्ञापन दिया जाएगा इसके बावजूद न तो वह अपने कार्यालय में है और ना ही कोई अन्य पदाधिकारी यहां तक की कोई एमएमआईसी भी नहीं है इसी के खिलाफ कांग्रेस की तरफ से धरना दिया गया । आखिरकार नगर निगम के डिप्टी मे और वसीम उल हक अपने चेंबर में पहुंचे और तब कांग्रेस की तरफ से उनको यह ज्ञापन सौंपा गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *