ECL CMD बने सतीश झा
बंगाल मिरर, आसनसोल : कोल इंडिया ( Coal India News ) की अनुषांगिक कंपनी ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ( ECL ) के सीएमडी ( CMD ) सतीश झा नियुक्त किए गये। सतीश झा को ईसीएल सीएमडी पद पर नियुक्ति को कैबिनेट की नियुक्ति समिति (ACC) ने मंजूरी देते हुए आदेश जारी कर दिया है। श्री झा 30 नवम्बर, 2027 तक ईसीएल के सीएमडी पद पर रहेंगे।




सतीश झा वर्तमान में सेंट्रल माइन प्लानिंग एंड डिज़ाइन इंस्टीट्यूट लिमिटेड (CMPDIL) में निदेशक तकनीकी के पद पर थे। इसी वर्ष 30 जुलाई को ईसीएल के सीएमडी पद के लिए लोक उद्यम चयन बोर्ड (PESB) ने उनके नाम की अनुशंसा की थी। उल्लेखनीय है कि लगभग एक साल से ईसीएल के सीएमडी पद की अतिरिक्त जिम्मेदारी बीसीसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता संभाले रहे थे। श्री दत्ता को 28 दिसम्बर, 2023 को ईसीएल के सीएमडी पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था।
ईसीएल सीएमडी बनने पर सतीश झा को सीएमएस सचिव रमेश सिंह, एचएमएस नेता राकेश कुमार, एसबीएफसीआई महासचिव जगदीश बागड़ी, आसनसोल चैंबर आफ कामर्स के सचिव शंभूनाथ झा, कोलफील्ड टिंबर एंड शा मिल आनर्स एसोसिएसन के अध्यक्ष संजय तिवारी आदि ने बधाई दी।