BARABANI-SALANPUR-CHITTARANJAN

राउंड टेबल इंडिया द्वारा निशुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन, 700 की जाँच

बंगाल मिरर, सालानपुर : सालानपुर थाना अंतर्गत देंदुआ इलाके मे स्थित मैथन स्टील एंड पावर लिमिटेड व राउंड टेबल इंडिया समाजसेवी संस्था ने संयुक्त रूप से एक दिवशीय निशुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया, जिसका उदघाटन मैथन स्टील एंड पावर लिमिटेड के डायरेक्टर कौशल अग्रवाल व राउंड टेबल इंडिया के संस्था के चेयरमेन राहुल खड़किया ने फीता काटकर किया, शिविर के उद्घाटन समारोह से पहले शिविर मे उपस्थित होने वाले मुख्य अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया।

, जिसमे सुरेंद्र कुमर प्रभाकर, बेदान बजाज, सुधीर अरिया, अभिषेक लोधा, आनंद अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, मुकुल अग्रवाला, लॉयन्स क्लब प्रेसिडेंट चिरकुण्डा उपस्थित रहे, जिसके बाद ताम अतिथि गनो ने द्वीप जलाकर नेत्र जाँच शिविर का सुभारम्भ किया, वहीं इस नेत्र जाँच शिविर मे सलानपुर, देंदुआ और मैथन इलाके से करीब सात सौ से ज्यादा लोगों ने नेत्र जाँच करवाया जिसमे करीब 48 लोगों को मोतियाबिंद के लिये चुना गया, साथ ही करीब 370 लोगों को नेत्र सम्बंधित ड्रॉप और दवा सहित चस्मा देकर छोड़ दिया गया, मैथन स्टील एंड पावर लिमिटेड के डायरेक्टर कौशल अग्रवाल की अगर माने तो उनकी कंपनी मैथन स्टील एंड पावर लिमिटेड व राउंड टेबल इंडिया संतुक्त रूप से मिलकर पिछले 6 वर्षों से निशुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन करवा रही है, हर वर्ष उनकी शिविर से करीब सात सौ से लेकर एक हजार तक लोग नेत्र जाँच करवाते हैं, साथ ही इस शिविर से निशुल्क चस्मा, दवा सहित मोतियाबिंद का सफल ऑपरेशन भी करवाते हैं,

वहीं राउंड टेबल इंडिया संस्था के आसनसोल एरिया के चेयरमेन राहुल खड़किया ने कहा उनकी संस्था मैथन स्टील एंड पावर लिमिटेड के साथ आसनसोल ही नही बल्कि राज्य के कई जिलों मे इस तरह का समाजिक कार्य कर गरीब और असहाय लोगों की हर तरह की सहायता करने का काम करते हैं और आगे भी कुछ इसी तरह का समाजिक कार्य कर लोगों की सहायता करेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *