भागवत कथा में फूलों की होली, पेड़ लगाने का दिया संदेश
बंगाल मिरर, आसनसोल : सोमवार 20 जनवरी को आसनसोल गौशाला में श्रीमद्भागवत कथा में श्री यशोदा नंदन जी महाराज के श्री वाणी से भगवान श्री कृष्ण जी की बाल लीलाओं का वर्णन किया गया। मुख्य यजमान *शंकर सुमन शर्मा, नरेश अग्रवाल, आनंद सुष्मिता पारीक,प्रभाष सुनीता गुप्ता, सुजीत सिंपल गुप्ता,आनंद पूनम अग्रवाल एवं कमल अनीता शर्मा , एवं एक-दिवसीय यजमान अंजय कुमकुम अग्रवालआदि ने साथ आरती की उसके बाद भागवत कथा के पंचम दिवस की कथा का प्रारंभ हुआ।आज की कथा में आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी आसनसोल महिला थाना की प्रभारी रूपाली बंदोपाध्याय रक्तदान आंदोलन के प्रणेता प्रवेश धर बीबी कॉलेज के प्रोफेसर एवं आसनसोल नगर निगम के पार्षद अमिताभ बासु, विशिष्ट व्यवसाय महेंद्र शर्मा सुनील मुकीम,वार्ड नंबर 44 के वार्ड अध्यक्ष मुकेश शर्मा आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
पूतना का वर्णन, अघासुर काली नाग की कथा, *गोवर्धन पूजा जिसमें महाराज श्री ने छप्पन प्रकार के भोग सभी भक्तों से मंगवाए जो जाति अमीरी और ग़रीबी से ऊपर उठकर एक समान भाव से भगवान श्री गिरिराज महाराज जी को भोग लगाया गया।
सभी भक्तों को बरसाने की फूलों की होली का आनंद लिया व भक्तों में एक नया जोश भर दिया ।
इसी के साथ महाराज श्री ने सभी को एक नया संदेश दिया कि हम सबको मिलकर अपने देश के हित के लिए एक पेड़ 🌳 अवश्य लगाना चाहिए ताकि देश में प्रदूषण ख़त्म हो, समय पर वर्षा हो देश प्रदूषण रहित रहे। *महाराज श्री ने समझाया कि हमारे देश को हमे सुरक्षित करना भी हमारा ही दायित्व है।
आज की कथा में कृष्ण राधा एवं नंद बाबा की अद्भुत झांकी के साथ बरसाने की होली का आनंद भक्तों ने खूब उठाया। राधा रानी का मनमोहक रूप देखकर लोग मंत्र मुक्त हो गए और राधे-राधे में दिन हो गए।