पाइपलाइन कार्य के दौरान मिट्टी धंसी, 3 की मौत
बंगाल मिरर, सालानपुर : पानी की पाइप लाइन पर काम करने के दौरान चार मजदूर मिट्टी में दब गये, यह घटना सालानपुर थाना क्षेत्र के डालमिया इलाके में घटी। तुरंत ही, अन्य श्रमिकों और स्थानीय लोगों ने बचाव कार्य शुरू कर दिया। सूचना पाकर सालानपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. चार मजदूरों को बचाकर आसनसोल जिला अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टर ने 3 को मृत घोषित कर दिया, दबनेवालाों में रज्जाक शेख (22), रोहित शेख उद्दीन शेख (18), समसुल शेख (20), नितेश पासवान शामिल हैं। इनमें से तीन झारखंड के पाकुड़ जिले के हैं और एक अन्य स्थानीय आसनसोल का है।
घटना सालानपुर थाना क्षेत्र के डालमिया कोलियरी इलाके की है. वहां रेल साइडिंग रोड के किनारे राज्य सरकार की पीएचई पानी पाइपलाइन बिछाने का काम चल रहा था। इसीलिए जमीन खोद-खोदकर निकाली गई। अचानक वहां की जमीन धंस गई। कुछ मजदूर मिट्टी में फंस गए। स्थानीय लोग आये और बचाव कार्य शुरू किया. उन्हें बचाने का कोई रास्ता नहीं था. अन्य मजदूरों ने फावड़े और फावड़े से मिट्टी काटकर उन्हें बाहर निकालने का प्रयास किया। दोबारा जेसीबी से मिट्टी हटाने का प्रयास किया गया। हालांकि, इससे ज्यादा खतरा होने की आशंका से स्थानीय लोगों ने चिल्लाना शुरू कर दिया. काफी मशक्कत के बाद चार मजदूरों को बचा लिया गया।
स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता फुचू बाउरी ने कहा, मैंने सुना कि मिट्टी का ढेर ढह गया. मैंने आकर देखा तो चार लोग दबे हुए थे। उनमें से चार को बचा लिया गया और अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया। दो की हालत गंभीर है