Lachhipur में तमंचे पर डिस्को पड़ा भारी, झारखंड के 7 गिरफ्तार
बंगाल मिरर, कुल्टी :पश्चिम बंगाल आसनसोल कुलटी विधानसभा के नियामतपुर इलाके मे स्थित लच्छीपुर रेड लाईट इलाके से मजे लेकर गुरुवार देर रात करीब ढाई बजे निकले झारखंड जमशेदपुर टाटा व धनबाद के रहने वाले सात युवकों को नियामतपुर पुलिस फाड़ी ने धर दबोचा है, सूत्रों की अगर माने तो सातों युवक बड़े घराने से तालुक रखते हैं, जिनको छुड़ाने के लिये शुक्रवार को पुरे दिन नेताओं से लेकर कई वेवसाईयों की आवाजाहि लगी रही हर कोई अपने -अपने तरीके से थाने मे बंद युवकों को छुड़वाने की कोसिस मे लगा रहा, पुलिस को पकड़े गए युवकों को छोड़ने के बदले मे मुहमांगी क़ीमत देने की पेशकस करता रहा, यह कहकर पर पुलिस इतने बड़े मामले मे कोई भी कदम उठाने से बचती रही और यह कहती रही की उन्होंने युवकों को हथियार के साथ रंगे हाँथ पकड़ा है, इस लिये वह कुछ मैनेज नही कर सकती, ऐसे मे कई दलाल भी पुलिस अधिकारीयों को मनाने की कोसिस करते रहे पर सबकी पैरवी धरी की धरी रह गई और पुलिस ने शुक्रवार को किसी भी युवक को नही छोड़ा।




, सूत्रों की अगर माने तो सातों युवक काले रंग की काफी महँगी गाड़ी एमजी हैक्टर से जमशेदपुर टाटा और धनबाद से लछिपुर रेड लाईट एरिया ऐश मौज करने की मंसा से आए थे और जिनके पास दो हथियार भी मौजूद था जिसका उन्होने रेड लाईट एरिया मे खुलेआम नशे के हालत्त मे नुमाइस भी किया, ।
वहीं जब गुप्त सुचना के आधार पर जब नियामतपुर पुलिस फाड़ी ने उनको पकड़ा तो वह पुलिस को भी अपने पैसों और रहिसी की रोब दिखा रहे थे और उनको छोड़ने के लिये पैसे की पेशकस कर रहे थे पर पुलिस नही मानी और सातों युवकों को पकड़कर नियामतपुर पुलिस फाड़ी ले गई जहाँ यह पता चला की युवक बड़े वेवसाई घरानो से तालुक रखते हैं, जिनकी पहचान राहुल , विक्की, हेमंत स, विक्की , आकाश , अर्पित , राहुल के रूप मे हुई है