नियामतपुर में छोटे नोट और सिक्कों के किल्लत, चैंबर का ज्ञापन
बंगाल मिरर, नियामतपुर: नियामतपुर मर्चेंट्स चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के सदस्यों ने आज छोटे मूल्य के सिक्के और नोट उपलब्ध कराने के लिए एसबीआई शाखा प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा। प्रबंधक ने आश्वासन दिया है कि इस महीने के अंत तक वह छोटे मूल्य के सिक्के और नोट उपलब्ध करा देंगे। इस अवसर पर अध्यक्ष महेंद्र संघई, सचिव सचिन बलोदिया, सचिव दिनेश पिलानीवाला, योगेश पटेल, राकेश बंसल और शशि बर्नवाल उपस्थित थे।



