मनोहरबहाल पॉलीपैक पचगछिया बनी चैंपियन
बंगाल मिरर, आसनसोल : पश्चिम बंगाल के औद्योगिक प्रतिष्ठान्न श्रीमां ग्रुप की वार्षिक क्रिकेट प्रतियोगिता आसनसोल स्टेडियम में रविवार को आयोजित की गई। फाइनल में मनोहरबहाल पॉलीपैक पचगछिया और हरिओम पॉलीपैक जामुड़िया के बीच टक्कर हुई। जिसमें मनोहरबहाल विजयी गई। पहले बल्लेबाजी करते हुए हरिओम पीपी ने निर्धारित 10 ओवर में 8 विकेट खोकर 87 रन बनाये। मनोहरबहाल के लिए अभिषेक शर्मा ने 4 विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करते हुए मनोहरबहाल पीपी ने विश्वजीत के 37 और अभिषेक के 18 नाबाद पारियों से 3 विकेट के नुकसान पर ही लक्ष्य को प्राप्त किया। विश्वजीत को मैन आफ द मैच, केल्विन को मैन आफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया।
पुरस्कार वितरण में मेयर परिषद सदस्य गुरुदास चटर्जी, बिजय शर्मा, पिंंटू शर्मा, नितेश शर्मा, इंदरपाल सिंह अरोड़ा, राकेश शर्मा, संदीप शर्मा, भरत ठक्कर, अविनाश शर्मा, रवि शर्मा आदि उपस्थित थे। संचालन एसएम मोनू ने किया। इस दौरान अंपायर विनोद माझी का अंदाज दर्शकों को काफी लुभा रहा था। डॉ उत्तम दास मेडिकल सेवा के लिए मौजूद थे । आसनसोल सब डिविजनल स्पोर्ट्स एसोसिएशन दिबेंदु दत्ता की सक्रिय भूमिका रही।