ASANSOL

King Kohli का अनोखा अंदाज, Asansol के युवक को घर में बुलाकर क्या किया ?

बंगाल मिरर, आसनसोल : विराट कोहली के चाहने वाले दुनियाभर में मौजूद हैं. किंग कोहली की एक झलक पाने के लिए फैंस अक्सर बेताब नजर आते हैं. वहीं अगर खुद विराट कोहली आपको अपने घर के अंदर बुलाकर ऑटोग्राफ दे? यह सुनने में थोड़ा आसाधारण सा लगता है. लेकिन कुछ फैंस के साथ बिल्कुल ऐसा ही हुआ, उन्हें किंग कोहली ने अपने गुड़गांव वाले घर के अंदर बुलाया. अब आप सोच रहे होंगे कि कोहली ने आखिर ऐसा क्यों किया?

तो इसके पीछे की वजह जानने के बाद आप भी भारतीय बल्लेबाज की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाएंगे. विराट कोहली अपने गुड़गांव वाले घर में थे. कोहली की एक झलक पाने के लिए उनके घर के बाहर फैंस की भीड़ इकट्ठा हुई, जिसमें कुछ फैंस रात में देर तक भारतीय बल्लेबाज के घर के बाहर मौजूद रहे. इनमें से एक फैन आसनसोल निवासी वीरेन वर्मा के सुपुत्र, विशेष वर्मा जोकि सरकारी कुआं के आसपास रहते हैं। वह भी थे। रात में घर के मौजूद फैंस को देखकर विराट कोहली ने उन्हें घर के अंदर बुलाया और उन्हें ऑटोग्राफ दिया.


कोहली की इस अदा को खूब पसंद किया जा रहा है. कोहली ने फैंस के साथ कुछ तस्वीरें क्लिक करवाईं. पूछने पर वीरेन वर्मा ने कहा कि मेरे बेटे को विराट कोहली से मिलने का बचपन से ही जुनून था उसने बहुत बार कोशिश भी किया लेकिन सफल नहीं हो पाया लेकिन इस बार विराट से मिलकर ही माना। उन्होंने आगे कहा कि वह दिल्ली में 9 साल से रह रहा है और अभी अपनी पढ़ाई पूरी कर एक बड़ी कंपनी में काम कर रहा है। घर के सभी लोग बहुत खुश हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *