Asansol तालाब भराई पर कार्रवाई की मांग पर प्रदर्शन
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल के कुमारपुर क्षेत्र के लोगों ने फिर से तालाब भराई का आरोप लगाते हुए एडीएम सह डीएलएंडएलआरओ कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। कुमारपुर ग्राम उन्नयन समिति के बैनर तले गोवर्द्धन मंडल के नेतृत्व में बड़ी संख्या में लोग जुलूस लेकर आये। उन्होंने यह ज्ञापन सौंपा ।
इस बारे में पत्रकारों से बात करते हुए इलाके के रहने वाले गोवर्धन मंडल ने बताया कि उनके क्षेत्र में तकरीबन तीन बीघा जमीन पर एक तालाब हुआ करता था जिस तालाब के पानी से उनके क्षेत्र के लोगों की रोजमर्रा की पानी की जरूरत पूरी हो जाया करती थी लेकिन अभी उसे तालाब को घेरा जा रहा है और तालाब के दो तिहाई हिस्से को भर दिया गया है जिससे कि इलाके के लोगों को पाने की परेशानी हो रही है उन्होंने कहा कि कुमारपुर गांव इलाके की जनसंख्या बढ़ रही है लेकिन जिस तरह से इस बड़े तालाब को भरने की प्रक्रिया चल रही है उसे लोगों को पाने की भारी कभी महसूस हो रही है ।
उन्होंने आरोप लगाया कि दो व्यक्ति तालाब भरने के काम को कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इससे पहले इसी मुद्दे पर उन्होंने जिला शासक को ज्ञापन सोपा था और ज्ञापन की एक कॉपी मुख्यमंत्री कार्यालय को भेजा था गोवर्धन मंडल ने बताया कि जहां तक उनको जानकारी है मुख्यमंत्री के सचिवालय से इस क्षेत्र के डीएलआरओ दफ्तर को इस पर जांच करके कार्रवाई करने का आदेश भी आया था जब इस बारे में उन्होंने डीएलआरओ दफ्तर से संपर्क किया था तो उन्हें कहां गया था कि इस को बीएलआरओ दफ्तर को भेज दिया गया है लेकिन उसके बाद क्या कार्रवाई हुई यह अभी तक उनको समझ में नहीं आया और अभी भी तालाब को घेरने और भरने की प्रक्रिया जारी है ।
उन्होंने साफ कहा कि आज वह ज्ञापन देने आए हैं अगर इसके बाद भी उनकी बात नहीं सुनी गई तो आने वाले समय में कुमारपुर गांव के लोग धरना प्रदर्शन करेंगे उन्होंने कहा कि उनको बताया जा रहा है कि जिस जमीन पर तालाब है वह आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण की जमीन है। गोवर्धन मंडल का कहना है कि वह यह जानना नहीं चाहते कि वह जमीन किसकी है सरकारी रिकॉर्ड में वहां पर तालाब है और वह तालाब सभी के इस्तेमाल के लिए रिकॉर्ड है इसलिए उसे तालाब को भारत नहीं जा सकता और सबके इस्तेमाल के लिए तालाब को घेरा भी नहीं जा सकता।