Amit Malviya In Asansol: 2026 में होगी ममता सरकार की विदाई, गिनाई केंद्र की उपलब्धियां, राज्य पर हमला
बंगाल मिरर, आसनसोल: ( Amit Malviya In Asansol ) : 2026 में होगी ममता सरकार की विदाई, गिनाई केंद्र की उपलब्धियां, राज्य पर हमला।भाजपा आईटी सेल प्रभारी और बंगाल के पर्यवेक्षक अमित मालवीय ने प्रेस मीट कर केंद्र और बंगाल बजट की तुलना करते हुए बंगाल बजट की कि कड़ी आलोचना । यहां पर भाजपा के आईटी सेल के प्रभारी अमित मालवीय, बालूरघाट के भाजपा विधायक डॉक्टर अशोक लाहिड़ी, आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पाल, भाजपा जिला अध्यक्ष बप्पा चटर्जी, कुल्टी के विधायक डॉ अजय पोद्दार, कृष्णेंदु मुखर्जी आदि थे।




अमित मालवीय और डॉक्टर अशोक लाहिरी ने केंद्र सरकार के बजट और राज्य सरकार के बजट की तुलना की और कहा कि केंद्र सरकार के बजट में समाज के हर वर्ग के लिए कुछ ना कुछ है और इसमें 2047 तक जो विकसित भारत का सपना देखा गया है उस लक्ष्य तक पहुंचाने के लिए एक रोड मैप तैयार किया गया है उन्होंने कहा कि जिस तरह से केंद्र सरकार के बजट में युवाओं बुजुर्गों महिलाओं के अलावा निवेश और रोजगार के अवसर पैदा करने के साथ-साथ सामाजिक सुरक्षा परियोजनाओं का ध्यान रखा गया है। उससे इस बजट से लोगों को काफी उम्मीदें हैं ।
उन्होंने कहा कि यह बजट मध्यम वर्ग के लिए भी एक ऐतिहासिक बजट है क्योंकि इस बजट के जरिए मध्यम वर्ग को एक बहुत बड़ा तोहफा दिया गया है 12 लाख तक के सालाना आय पर कोई इनकम टैक्स नहीं लगेगा मध्यम वर्ग की तरफ से लंबे समय से यह मांग की जा रही थी जिसे इस बजट में पूरा किया गया है
उन्होंने कहा कि इस बजट के जरिए बाजार में मांग बढ़ेगी और मांग बढ़ने से उत्पादन बढ़ेगा और इससे आखिर में बाजार और ज्यादा ऊपर उठेगा उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने हमेशा रोजगार के अवसर पैदा करने और छोटे तथा मझौले उद्योगपतियों को बढ़ावा देने के लिए प्रयास किया है और इस बार का बजट उस दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा।
वही बंगाल के बजट के आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि बंगाल के बजट में ऐसा कुछ भी नहीं है जिससे कि आने वाले समय में बंगाल के युवाओं और महिलाओं को कोई फायदा हो यहां पर ऐसा कुछ भी नहीं रखा गया है जिससे कि रोजगार के अवसर पैदा होंगे सिर्फ कुछ वादे किए गए हैं लेकिन हमने देखा है कि 2011 से लेकर अब तक ममता बनर्जी द्वारा बजट में जो भी वादा किया जाता है उसे पूरा नहीं किया जाता उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा आयुष्मान भारत परियोजना लागू की गई थी लेकिन एकमात्र बंगाल में ही इसे लागू नहीं करने दिया जा रहा है जिस वजह से यहां के लोगों को आयुष्मान भारत की सुविधा नहीं मिल रही है उन्होंने कहा कि सिर्फ राजनीतिक स्वार्थ को चरितार्थ करने के लिए आयुष्मान भारत जैसे एक बेहद उत्कृष्ट जनकल्याणकारी परियोजना को लागू नहीं किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि इससे यह साबित होता है कि ममता बनर्जी बंगाल के लोगों का हित नहीं चाहती वह सिर्फ अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा को पूरा करना चाहती हैं इसलिए वह बार-बार केंद्र सरकार के जनकल्याणकारी परियोजनाओं से बंगाल की जनता को वंचित कर रही हैं उन्होंने कहा कि ऐसा अब नहीं होगा यह बजट ममता बनर्जी सरकार का आखिरी बजट है ममता बनर्जी की सरकार 2026 में नहीं रहेगी और उसके बाद जब भाजपा की सरकार आएगी तो भाजपा द्वारा उन परियोजनाओं को लागू किया जाएगा जिससे बंगाल में सार्थक विकास होगा ।
उन्होंने कहा कि एक समय बंगाल पूरे देश में औद्योगीकरण के मामले में प्रथम पंक्ति में हुआ करता था लेकिन आज वह हालत नहीं है और इसकी एकमात्र वजह ममता बनर्जी की सरकार है जिसने बंगाल को औद्योगिकरण शिक्षा स्वास्थ्य सहित सभी क्षेत्रों में पीछे धकेल दिया है। साथी कहां की बंगाल सरकार पर 7 लाख 70000 करोड़ का कर्ज है। जो 2011 में 186000 करोड़ के आसपास था।