ASANSOL

Valentine मनाने गई प्रेमिका को प्रेमी ने दोस्तों के साथ मिलकर बनाया हवस का शिकार, हालत गंभीर, शिकायत दर्ज

बंगाल मिरर, आसनसोल:  प्रेमी और प्रेमिकाओं को हर वर्ष फरवरी महीने का बेसब्री से इंतजार होता है, इंतजार इस लिये की फरवरी महीने मे प्रेमी और प्रेमिका  7 फरवरी से शुरू होने वाला प्यार का सप्ताह मनाते हैं, जिस सप्ताह मे कपल्स रोज डे से शुरुआत करते हैं और फिर प्रपोज डे, चॉकलेट डे, प्रॉमिस डे और फिर टेडी डे मनाते हैं जिसके बाद कपल्स 13 फरवरी को किस डे मनाते हैं और फिर 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाते हैं, वैलेंटाइन वीक के छठे दिन पड़ने वाला किस डे हर प्रेमी जोड़े के लिए खास दिन माना जाता है. यह दिन एक-दूसरे के प्रति प्यार, सम्मान और केयर जाहिर करने के लिए मनाया जाता है. कहा जाता है कि इससे रिश्ते में प्यार बढ़ता है, माना जाता है की किस के जरिए कपल्स एक दूसरे के भावनाओं को व्यक्त करते हैं, कपल्स मानते हैं की किस डे के दिन प्यार से किस करने से प्यार का बंधन मजबूत होता है, एक प्यार भरा किस आपसी प्यार और एक-दूसरे के प्रति सम्मान बढ़ाने में मदद करता है. अपने मन मे ऐसे ही कई भावनाओं को लेकर किस डे मनाने दुर्गापुर की एक युवती अपने प्रेमी के साथ बांकूड़ा जिले के बिहारी नाथ गई थी, जहाँ युवती के अपने ही प्रेमी और उसके दो अन्य दोस्तों ने मिलकर रेप की घटना को अंजाम दिया है, ।

जिस घटना मे युवती की स्थिति काफी ख़राब हो गई है, सूत्रों की अगर माने तो युवती के साथ रेप की घटना को अंजाम देने वाले युवक इस्माइल इलाके के ही रहने वाले हैं और तीनो दोस्त हैं, तीनो दोस्तों मे से एक युवक युवती का प्रेमी है, ऐसे मे युवती के साथ घटी इस जघन्य घटना को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं, जिसमे पहला सवाल है की जब युवती अपने प्रेमी के साथ बांकूड़ा के बिहारी नाथ किस डे मनाने गई वहाँ प्रेमी के दो दोस्त क्या कर रहे थे, दोनों किसके कहने पर वहाँ पहुँचे, कहीं चारों आपसी रजामंदी से तो वहाँ  नही पहुँचे थे, या फिर उनको वहाँ पहुँचने मे कोई सोंची समझी चाल थी,  ऐसे कई सवाल हैं जिन सवालों का जवाब शायद अभी किसी के पास नही।

पर पुलिस सूत्रों की अगर माने तो देर रात पीड़ित युवती को उसके परिजन आसनसोल के महिला थाना पहुँचे थे जहाँ उन्होने युवती के साथ घटना घटना की शिकायत करने का प्रयास किया ऐसे मे पुलिस ने युवती की दयनीय स्थिति को देखते हुए पहले उसकी उचित इलाज के लिये उसके परिजनों को अस्पताल ले जाने की सलाह दी और यह कहा की घटना बांकूड़ा जिले मे घटी है इस लिये वहाँ के नजदीकी थाने मे शिकायत दर्ज करणी होगी, ऐसे मे  आरोपी आसनसोल के हैं इस लिये पुलिस पुरे मामले पर अपनी नजर बनाए रखेगी मामले की शिकायत दर्ज होते ही वह आरोपियों को धर दबोचगी फिलहाल आरोपी युवक घटना के बाद से ही फरार हैं, वहीं पीड़ित युवती का इलाज दुर्गापुर के  अस्पताल मे चल रहा है, वहीं बताया जा रहा है की घटना के बाद से ही युवती के पिता गहरे सदमे मे हैं इस घटना को लेकर बाद में महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *