Asansol : बाजार में सफाई के लिए चलेगा विशेष अभियान
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल नगर निगम में आज बोर्ड मीटिंग हुई इस बोर्ड मीटिंग में मेयर विधान उपाध्याय चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी डिप्टी मेयर विभिन्न एमएमआईसी बोरो चेयरमैन पार्षद उपस्थित थे। यहां पर आसनसोल नगर निगम क्षेत्र के विकास को लेकर चर्चा हुई । अमरनाथ चटर्जी ने बताया कि आज 100 से ज्यादा प्लान पास किए गए और पानी की समस्या को दूर करने के लिए चर्चा हुई इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हटन रोड और बस्तीन बाजार इलाके में निकासी व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए ड्रेन के ऊपर जो दुकानदार अपने दुकान लगा कर बैठे हुए हैं उनको हटाने के लिए कहा जाएगा। उन्होंने कहा कि 2 से 3 दिनों के अंदर यह घोषणा की जाएगी ।




वहीं मेयर विधान उपाध्याय ने कहा की पानी की समस्या को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में जब बाढ़ आया था तब डीवीसी द्वारा पानी छोड़ा गया था लेकिन अब जबकि गर्मी के समय पानी की जरूरत है तो डीवीसी पानी नहीं छोड़ रही है इसी वजह से पानी की समस्या हो रही है लेकिन आसनसोल नगर निगम पानी की समस्या को दूर करने के लिए प्रयास कर रही है श खास कर आने वाले रमजान और महाशिवरात्रि को देखते हुए पानी बिजली और अन्य बुनियादी सुविधाओं को दुरुस्त रखने पर भी विचार विमर्श किया गया।