चावल व्यापारी के दुकान में दिनदहाड़े लूट
बंगाल मिरर, कुल्टी : नियामतपुर इलाके में दिनदहाड़े आज एक चावल व्यापारी के दुकान में लूट की घटना से इलाके में खलबली मच गई इस बारे में नियामतपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सेक्रेटरी सचिन बालोदिया ने बताया कि उनके संगठन के एक व्यापारी सुधीर गोयनका के चावल की दुकान में कुछ लुटेरों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया उन्होंने बताया कि चावल व्यापारी बेंगलुरु में है उनकी दुकान उनके कर्मचारी देख रहे थे कर्मचारी का कहना है कि तकरीबन तीन लोग आए और उन्होंने उसे एक कमरे में बंद कर दिया और दुकान से तकरीबन 50 से ₹60000 नगद लूट लिए।




उन्होंने कहा कि पुलिस को इस बारे में जानकारी दी गई है पुलिस इसकी जांच कर रही है उन्हें पूरा भरोसा है कि अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा इससे पहले भी नियामतपुर में इस तरह की कुछ घटनाएं हुई थी जहां पर पुलिस ने सफलता पाई थी उन्हें पूरा भरोसा है कि इस घटना में भी अपराधियों को पकड़ा जा सकेगा वहीं सुधीर गोयनका के भाई ने बताया कि बगल में ही वह रहते हैं ।
उन्हें खबर मिली कि आज दोपहर तकरीबन 4:00 बजे के आसपास 3 अपराधी आए और दुकान के कर्मचारियों को एक कमरे में बंद कर दिया और तकरीबन ₹60000 लूट लिए उन्होंने बताया कि कर्मचारी का कहना है कि अपराधियों ने उनके साथ मारपीट की और उनको शायद किसी हथियार की नोक पर एक कमरे में ले गए हालांकि वह हथियार क्या था यह कर्मचारी नहीं बता पाए पुलिस मामले की जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज देखकर पूरी घटना को विस्तृत रूप से देखा जा रहा है