Asansol : एटीएम में दबंगई बुरी तरह से पीटा, बॉब पर एफआईआर
बंगाल मिरर, आसनसोल: आसनसोल दक्षिण थाना अंतर्गत हटन रोड इलाके में एक एटीएम में रुपए निकालने के दौरान दबंगों द्वारा एक आम आदमी की बुरी तरह से पिटाई कर दी गई । घायल आदमी का इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। घायल का नाम सरवन पासवान है वह बूधा सामंत पाल निवासी हैं। वही हमलावर मोहम्मद बॉब एवं अन्य दो है । उनके खिलाफ दक्षिण थाना में एफआईआर दर्ज की गई है।




घायल की बहन ने शिकायत दर्ज कराई है बताया जाता है कि दो दिन पहले 16 मार्च को एसबीआई के एटीएम से रुपए निकालने के लिए लाइन में सरवन पासवान खड़े थे । इस दौरान बॉब दबंगई करते हुए बिना लाइन के रुपए निकालने के लिए एटीएम में घुस गया। इसका विरोध करने पर उसने सरवन की बुरी तरह से पिटाई कर दी ।यही नहीं एटीएम के गार्ड को भी धमकाया घायल सरवन को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं काफी पैरवी के बाद पुलिस ने कल प्राथमिक की दर्ज की है। लोगों की मांग की जल्द पुलिस हमलावर को गिरफ्तार करें।