क्या 99 ग्रुप ने सरकारी जमीन पर किया कब्जा ? टीएमसी पार्षद का आरोप, भाजपा विधायक भी मुखर
बंगाल मिरर, कुल्टी : आसनसोल नगर निगम के 102 नंबर वार्ड के टीएमसी पार्षद सौरव माझी ने कुल्टी के राधा नगर इलाके में अपने कार्यालय में प्रेस कांफ्रेस कर उन्होंने 99 ग्रुप आफ कंपनीज़ पर कुछ गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि उनके वार्ड में उनके पार्षद बनने से पहले से ही 99 ग्रुप आफ कंपनीज द्वारा एक प्रोजेक्ट किया जा रहा था। लेकिन उन्हें बाद में पता चला कि वह पूरा प्रोजेक्ट जलाशय के ऊपर किया जा रहा है इतना ही नहीं सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करके निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस बारे में उन्होंने आसनसोल नगर निगम के मेयर सहित जिला शासक एडीएम तथा एल आर को सूचित कर दिया है उन्होंने मेयर को धन्यवाद दिया जिन्होंने सूचना प्राप्त करने के तुरंत बाद से ही वहां पर जांच शुरू करवा दी है। इस संबंध में फिलहाल 99 ग्रुप की ओर से कोई बयान नहीं आया है। उनका बयान मिलने पर उसे भी प्रकाशित किया जायेगा।




मेयर विधान उपाध्याय ने कहा कि उस क्षेत्र में अवैध निर्माण की शिकायत मिलने पर उन्होंने अपने अधिकारियों को इसकी जांच करने का निर्देश दिया।
वहीं जांच के लिए पहुंचे एलआरओ अधिकारी देवव्रत चट्टराज ने कहा कि प्राथमिक रूप से यह बात सामने आई है कि जो प्रोजेक्ट बनाया जा रहा है उसका बाउंड्री सरकारी जमीन पर बना हुआ है उन्होंने कहा कि प्राथमिक रूप से जो रिपोर्ट तैयार की गई है वह उच्च अधिकारियों को दी जाएगी इसके बाद और भी जांच की जाएगी और तब पता चलेगा कि कितनी सरकारी जमीन पर अवैध कब्ज़ा हुआ है।
वही कुल्टी के विधायक डॉ अजय पोद्दार ने कहा कि यह कोई नई बात नहीं है कुल्टी में यह एक साधारण सी बात हो गई है कि बीएलआरओ दफ्तर की नाक के नीचे यह सब काम चल रहा है। विधायक ने आरोप लगाया कि कुल्टी क्या पूरे पश्चिम बंगाल में गरीब लोगों की जमीन हड़प कर या सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करके निर्माण करने का अवैध धंधा फल फूल रहा है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि पार्षद के स्वार्थ में आघात लगा होगा तभी उन्होंने शिकायत की ।