वकील तथा पत्रकार अभय गिरी ने बार एसोसिएशन चुनाव में लगाई जीत की हैट्रिक
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल जिला बार एसोसिएशन का चुनाव 25 मार्च अर्थात मंगलवार को आसनसोल बार एसोसिएशन के सभागार में आयोजित हुई। इस चुनाव में 1035 वोटरों ने अपना मतदान किया। मतदान सुबह 10.30 बजे से शुरू की गई थी, जो संध्या चार बजे तक जारी रही। संध्या 5 बजे से मतगणना शुरू की गई, जो तकरीबन रात 9.30 बजे तक जारी रही। रात तकरीबन 10 बजे परिणाम सहित विजेताओं के नाम घोषित किये गए। वहीं चुनाव के नतीजों को लेकर आसनसोल बार एसोसिएशन के सभागार में रात 10 बजे तक वकीलों की काफी भीड़ उमड़ी रही। वहीं इस बार के चुनाव में एग्जीक्यूटिव मेंबर के पद से चुनाव लड़ रहे आसनसोल जिला कोर्ट के वकील तथा पत्रकार अभय गिरी ने लगातार तीसरी बार चुनाव जीतकर हैट्रिक मारा है।




अभय गिरी ने कहा कि शुरू से ही आसनसोल के वकीलों को हर तरह का सुख सुविधा उपलब्ध कराना उनका पहला लक्ष्य था और उनका यह लक्ष्य जीवन भर रहेगा। उन्होंने आगे कहा कि उनकी जीत के पीछे उनके सहयोगी समेत सभी वकीलों का आशीर्वाद व प्यार पाकर ही उन्होंने हर बार की तरह तीसरी बार भी जीत हासिल की है, वह उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा किए। उन्होंने बताया कि अगर उन्हें आगे भी मौका दिया गया तो भविष्य में और भी अच्छे तरीके से वकीलों के हित में उनका कार्य करने का प्रयास पूरे जोर शोर से जारी रहेगा।