ASANSOL

Damodar – Kalipahari ओवर रन लाइन होगी शुरू, 18 से 22 जून तक ट्रेनों पर पड़ेगा असर

Asansol होकर चलनेवाली ट्रेनें रहेगी रद, होगा रूट परिवर्तन

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल मंडल के कालीपहाड़ी में डाउन दामोदर – कालीपहाड़ी लाइन पर ओवर रन लाइन शुरू करने के लिए 18 जून बुधवार से 20 जून तक 3 दिनों का प्री नॉन इंटरलॉकिंग कार्य होगा। वहीं 21 और 22 जून को नॉन इंटरलॉकिंग कार्य होगा। इस कारण आसनसोल होकर गुजरनेवाली दर्जनों ट्रेनें रद रहेगी। खासकर आसनसोल – बर्द्धमान के बीच मेमू सेवा प्रभावित होगी। वहीं 21 और 22 को मेमू के साथ ही कोलफील्ड, सिलायदह इंटरसिटी, ब्लैक डायमंड, हावड़ा मोकामा, बर्द्धमान हटिया ट्रेनें रद रहेगी। 18 को 63518: आसनसोल- बर्द्धमान- मेमू, 63515: बर्द्धमान-आसनसोल मेमू, 19  और 20 को 63513: बर्द्धमान-आसनसोल मेमू रद रहेगी। इसके अलावा 21 को बर्द्धमान – बोकारो मेमू की यात्रा आसनसोल तक ही होगी, 63549 बर्द्धमान – आसनसोल की यात्रा अंडाल में समाप्त होगी। 22 को झाझा – बर्द्धमान और बोकारो -बर्द्धमान आसनसोल तक ही चलेगी। इसके अलावा 21 और 22 को रद रहनेवाली ट्रेनों की पूरी लिस्ट नीचे पढ़ें।

Cancelled Train List (21 जून 2025,):

63513: बर्द्धमान-आसनसोल मेमू
63511: बर्द्धमान-आसनसोल मेमू
63516: आसनसोल-बर्द्धमान मेमू
63518: आसनसोल-बर्द्धमान मेमू
63524: आसनसोल-बर्द्धमान मेमू
63528: आसनसोल-दुर्गापुर मेमू
63523: बर्द्धमान-आसनसोल मेमू
63529: बर्द्धमान-आसनसोल मेमू
12339: हावड़ा-धनबाद कोलफील्ड एक्सप्रेस
12340: धनबाद-हावड़ा कोलफील्ड एक्सप्रेस
12383: सियालदह-आसनसोल सुपरफास्ट इंटरसिटी एक्सप्रेस
12384: आसनसोल-सियालदह सुपरफास्ट इंटरसिटी एक्सप्रेस
13029: हावड़ा-मोकामा- एक्सप्रेस
13030: मोकामा-हावड़ा एक्सप्रेस
13503: बर्द्धमान-हटिया मेमू एक्सप्रेस
13504: हटिया-बर्द्धमान मेमू एक्सप्रेस
22387: हावड़ा-धनबाद ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस
22388: धनबाद-हावड़ा ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस

Cancelled Train List (22 जून 2025,):


63513: बर्द्धमान-आसनसोल मेमू
63506: आसनसोल-बर्द्धमान मेमू
63508: आसनसोल-बर्द्धमान मेमू
63514: आसनसोल-बर्द्धमान मेमू
63511: बर्द्धमान-आसनसोल मेमू
63516: आसनसोल-बर्द्धमान मेमू
63517: बर्द्धमान-आसनसोल मेमू
63518: आसनसोल-बर्द्धमान मेमू
63524: आसनसोल-बर्द्धमान मेमू
63527: दुर्गापुर-आसनसोल मेमू
63528: आसनसोल-दुर्गापुर मेमू
63523: बर्द्धमान-आसनसोल मेमू
12339: हावड़ा-धनबाद कोलफील्ड एक्सप्रेस
12340: धनबाद-हावड़ा कोलफील्ड एक्सप्रेस
13029: हावड़ा-मोकामा एक्सप्रेस
13030: मोकामा-हावड़ा एक्सप्रेस
13503: बर्द्धमान-हटिया मेमू एक्सप्रेस
13504: हटिया-बर्द्धमान मेमू एक्सप्रेस
22387: हावड़ा-धनबाद ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस
22388: धनबाद-हावड़ा ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस

प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे अपने यात्रा कार्यक्रम की जांच करें और असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करें। अधिक जानकारी के लिए रेलवे हेल्पलाइन या स्टेशन पर संपर्क करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *