आसनसोल महावीर स्थान मंदिर सार्वजनिक दुर्गापूजा महावीर अखाड़ा समिति का सेवा शिविर
बंगाल मिरर, आसनसोल: बांग्ला नववर्ष के अवसर पर आसनसोल संस्कृति मंचद्वारा आयोजित शोभायात्रा में शामिल नागरिकों को आसनसोल महावीर स्थान मंदिर सार्वजनिक दुर्गापूजा महावीर अखाड़ा समिति, जी. रोड, आसनसोल (बड़े डाकघर के पास) की ओर से बंग्ला नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दी गईं। हर साल की तरह इस वर्ष भी बंग्ला नववर्ष के उपलक्ष्य में सेवा शिविर का आयोजन किया गया।




शोभायात्रा में उपस्थित मंत्री मलय घटक, विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती, चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, उप महापौर अभिजीत घटक, उप मेयर मो. वशीमुल हक, महापौर परिषद गुरुदास चटर्जी, पार्षद राजेश तिवारी सहित सभी नागरिकों को संस्था की ओर से ओ.आर.एस. और ठंडे पानी की बोतलें वितरित की गईं। भीषण गर्मी में ठंडे पेय ने सभी को राहत प्रदान की।कार्यक्रम को सफल बनाने में सभापति सोमनाथ गोराई, सचिव अरविंद साव, कोषाध्यक्ष विवेक वर्णवाल, अशीष भगत, अजय मखारिया, कुमार जीत साव, दीपक गुप्ता, सुरेंद्र वर्णवाल, भुनेश भगत, दीपक भगत, रितेश गुप्ता, अभिषेक भगत, अंकित खेतान सहित कई सदस्यों ने योगदान दिया।
संस्था की ओर से सभी शिल्पांचलवासियों को बंग्ला नववर्ष की शुभकामनाएं।