ASANSOL-BURNPUR

SAIL ISP बाहरी ठेकेदार द्वारा श्रमिकों का शोषण बर्दाश्त नहीं : सैयद इम्तियाज

बर्नपुर कॉन्ट्रैक्टर्स एसोसिएशन ने उठाई श्रमिकों का समर्थन में आवाज

बंगाल मिरर, एस सिंह,‌‌ बर्नपुर, 27 जून 2025: सेल आईएसपी बर्नपुर में बाहरी ठेकेदारों द्वारा शोषण के खिलाफ श्रमिकों का गुस्सा फूट पड़ा है। शुक्रवार को टनल गेट के समक्ष बोकारो के ठेकेदार जगत एंटरप्राइज के खिलाफ उनके ही श्रमिकों ने बगावत कर दी। श्रमिकों का आरोप है कि ठेकेदार 26 दिन काम करवाकर मात्र 22 दिन का वेतन देने की बात कह रहा है। इसके अलावा, ठेकेदार कथित तौर पर प्रत्येक श्रमिक से 5,000 रुपये की मांग कर रहा है, यह दावा करते हुए कि उन्होंने ठेका कम दर पर लिया है, जिसके कारण श्रमिकों के वेतन से पैसे काटे जाएंगे। वहीं श्रमिकों के साथ बर्नपुर कांट्रेक्टर एसोसिएशन भी आया है।

श्रमिकों ने बताया कि सेल के नियमों के अनुसार, ठेका श्रमिकों का वेतन सीधे उनके बैंक खातों में जमा होता है, लेकिन जगत एंटरप्राइज के इस रवैये से श्रमिकों में भारी रोष है। इस मुद्दे को लेकर बर्नपुर कॉन्ट्रैक्टर्स एसोसिएशन ने टनल गेट के सामने एक प्रेस मीट का आयोजन किया, ।

जिसमें एसोसिएशन के अध्यक्ष सैयद इम्तियाज ने कहा, “हमें जानकारी मिली है कि सेल आईएसपी के मॉडर्नाइजेशन कार्य में कुछ बाहरी ठेकेदार कम रेट पर ठेका लेकर श्रमिकों का शोषण कर रहे हैं। हम इसका पुरजोर विरोध करते हैं। हमारा एसोसिएशन हमेशा श्रमिकों के हित में खड़ा रहेगा और किसी भी कीमत पर श्रमिकों का नुकसान नहीं होने दिया जाएगा।”

एसोसिएशन के चेयरमैन प्रदीप कुमार ठाकुर ने भी इस मुद्दे पर अपनी प्रतिबद्धता जताई और कहा, “श्रमिकों की भलाई के लिए हम और हमारे एसोसिएशन के सदस्य हमेशा तत्पर रहेंगे। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि भविष्य में श्रमिकों को किसी भी तरह की परेशानी न हो।” उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर एसोसिएशन जल्द ही सेल आईएसपी प्रबंधन और ट्रेड यूनियनों के साथ चर्चा करेगी ताकि इस समस्या का समाधान निकाला जा सके।

प्रेस मीट में वकील प्रसाद, मदन जायसवाल, मुन्ना यादव, तापस बनर्जी, पूर्णेंदु चौधरी, सुकुमार चक्रवर्ती, नवल अग्रवाल और सैयद अजहर बैजू ठाकुरसहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इस घटना ने सेल आईएसपी में ठेकेदारों द्वारा श्रमिकों के शोषण के मुद्दे को फिर से उजागर किया है, और अब सभी की निगाहें प्रबंधन और एसोसिएशन के अगले कदम पर टिकी हैं। हालांकि इन आरोपों पर जगत एंटरप्राइज की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।

One thought on “SAIL ISP बाहरी ठेकेदार द्वारा श्रमिकों का शोषण बर्दाश्त नहीं : सैयद इम्तियाज

  • Chor too sab contractor h pura Plant me kiska 22 din kisi ka 24 din ayisa h usme koi bada bat nahi h tender khatam hone ke bad 3 month Aram gate pass renewal me 20 din itna ghapla baji h yah to imtiyaz hai wah vi same hi h nadi par ka admi leyakar 6000 me kam karwata hai ham log duty kar te h sab dikhta hai dikkat yahi h ki bole ga koun ham log ka lekar .Jagat bahar h ka isliye uspar injam laga Raha hai

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *