ASANSOLधर्म-अध्यात्म

आसनसोल महाबीर स्थान मंदिर में सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ शुरू

बंगाल मिरर, आसनसोल: आसनसोल जीटी रोड स्थित महाबीर स्थान मंदिर में गुरुवार को आसनसोल महाबीर स्थान सेवा समिति के तत्वावधान में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर विशेष पूजा का आयोजन किया गया। छह पंडितों द्वारा संपन्न इस पूजा के बाद हनुमान जी और शिव जी की पूजा-अर्चना की गई। इसके उपरांत सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ का शुभारंभ हुआ। पहले दिन महिला और पुरुष भक्तों ने मिलकर करीब एक हजार पाठ पूर्ण किए।

समिति के सचिव अरुण शर्मा ने बताया कि यह पाठ 10 जुलाई (गुरु पूर्णिमा) से शुरू होकर 5 अगस्त तक चलेगा। प्रतिदिन हनुमान जी को बुंदिया का प्रसाद चढ़ाया जाएगा, जिसे भक्तों में वितरित किया जाएगा। प्रसाद चढ़ाने के इच्छुक भक्त 5 किलो बुंदिया के लिए 700 रुपये और सवा मन बुंदिया के लिए 7100 रुपये का सहयोग कर सकते हैं। उन्होंने सभी भक्तों से रोजाना मंदिर में पाठ में शामिल होने और आयोजन में यथाशक्ति सहयोग करने की अपील की। समिति ने ऑनलाइन सहयोग के लिए नया क्यूआर कोड भी जारी किया है।

शर्मा ने बताया कि प्रत्येक सोमवार को सायं 7 बजे शिव जी की विशेष भस्म आरती होगी। उन्होंने भक्तों से इस आरती में शामिल होकर पुण्य अर्जित करने का आग्रह किया। इस अवसर पर निरंजन पंडित, कृष्णा पंडित, विद्यार्थी झा, श्याम सुंदर झा, अश्वनी मिश्रा, विशाल पंडित, सोनू अग्रवाल, बजरंग शर्मा, प्रेम चंद केशरी, रामेश्वर गुप्ता, मुंशी शर्मा, मनीष भगत, अभिषेक वर्मन, प्रकाश अग्रवाल सहित अन्य समिति सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *