Asansol : डाक्टर कुमार स्किन हेयर एंड लेजर सेंटर का उद्घाटन
त्वचा, केश संबंधित आधुनिक इलाज के लिए नहीं जाना होगा कोलकाता : डा. अतुल
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल के हटन रोड में मस्जिद के निकट डाक्टर कुमार स्किन हेयर एंड लेजर सेंटर की शुरुआत हुई। इसका उद्घाटन आससोल नगरनिगम के मेयर परिषद सदस्य गुरुदास चटर्जी, बोरो चेयरमैन राजेश तिवारी ने किया। यहां बतौर अतिथि उपमेयर अभिजीत घटक, युवा नेता समाजसेवी चंकी सिंह उपस्थित थे। इस अवसर पर अविनाश गुप्ता, आनंद शर्मा, अभिषेक प्रसाद आदि उपस्थित थे।




डॉ अतुल कुमार एक प्रख्यात डर्मेटोलॉजिस्ट है जो पिछले कई वर्षों से आसनसोल में प्रैक्टिस कर रहे हैं और लोगों के त्वचा हेयर संबंधी समस्याओं का निराकरण कर रहे हैं अब उन्होंने हटन रोड इलाके में एक अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस केंद्र की शुरुआत की है आज उसका उद्घाटन किया गया इस बारे में पत्रकारों को जानकारी देते हुए डॉक्टर अतुल कुमार ने बताया की वह पिछले कई वर्षों से आसनसोल में प्रैक्टिस कर रहे हैं अब उन्होंने हटन रोड इलाके में अत्याधुनिक मशीनों के साथ एक केंद्र की शुरुआत की है जहां पर त्वचा हेयर के लिए उसे तरह की चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होगी जो अभी तक कोलकाता में ही उपलब्ध थी उन्होंने कहा कि कोलकाता ना जाकर आसनसोल में है वह सुविधा प्राप्त होंगे जिससे लोगों के समय और पैसे की बचत होगी डॉक्टर अतुल कुमार ने बताया कि अक्सर किशोरावस्था में युवाओं को पिंपल्स की शिकायत होती है यह एक ऐसी चीज है जो हर युवा को होती है इसके लिए भी उनके पास इलाज है

इसके अलावा जो फैशन की दुनिया में अपना नाम करना चाहते हैं उनके लिए भी उनके सेंटर में कुछ ऐसी मशीन हैं जिनके सहारे उनके चेहरे का कायाकल्प हो जाएगा उन्होंने कहा कि ऐसे कुछ नामी मॉडल हैं जिनका उन्होंने कायाकल्प किया है और आज वह फैशन की दुनिया में नाम कमा रहे हैं इसके अलावा हेयर लॉस की शिकायत भी होती है इसका भी इलाज उनके सेंटर में अत्याधुनिक मशीनों के सहारे किया जाता है उन्होंने कहा कि जो इलाज यहां पर होता है वह एक बार में किया नहीं जा सकता बार-बार सेटिंग करनी पड़ती है इसलिए आसनसोल में इस केंद्र के खुल जाने से अब लोगों को काफी सुविधा होगी