ASANSOL

Asansol : हाइवे की सर्विस रोड में धंसान

बंगाल मिरर, आसनसोल: राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगातार धसान की घटनाएं घट रहे हैं पहले चंद्रचूर मंदिर के पास राजमार्ग में बड़ा गड्ढा बन गया था उसके कुछ दिनों के उपरांत एथोड़ा जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी ऐसे ही घटना घटी थी आज एक बार फिर राजमार्ग से एथोड़ा की तरफ जाने वाले मोड पर सर्विस रोड पर एक बड़ा गड्ढा बन गया जिससे इलाके में हड़कंप मच गया घटना की सूचना पाकर पुलिस प्रशासन और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

इस बारे में रंजीत चटर्जी नामक एक अधिकारी ने बताया कि आज सुबह तकरीबन 4:30 के आसपास यह घटना घटी थी घटना की सूचना पाते ही पुलिस प्रशासन और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारी पहुंच गए जब उनसे पूछा गया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर बार-बार इस तरह की घटनाएं क्यों घट रही हैं तो उन्होंने बताया कि राजमार्ग के नीचे से एक पाइप लाइन ले जाया गया है जिस वजह से यह घटना घट सकती है उन्होंने बताया कि जिस विभाग की तरफ से पाइपलाइन बिछाया गया था उसे विभाग के अधिकारी भी आ रहे हैं और बहुत जल्द इस गड्ढे को भर दिया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *