Asansol : दिनदहाड़े दो गुटों में मारपीट, सीसीटीवी फुटेज वायरल
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल साउथ पीपी इलाके में दिनदहाड़े सड़क किनारे दो गुटों के बीच जमकर मारपीट की घटना से सनसनी फैल गई है। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो गया है। घटना आसनसोल दक्षिण थाना के फतेहपुर में हुई। मालूम हो कि मंगलवार को युवकों के दो गुटों में अचानक झगड़ा शुरू हो गया। फिर दोनों पक्ष मारपीट पर उतारू हो गए।



उन्होंने एक-दूसरे को लाठी-डंडों से सड़क पर गिरा दिया और जमकर पिटाई की। खबर मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। घटना में कई लोग घायल हो गए। इनमें से एक को आसनसोल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कल हुई मारपीट की घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज देखकर घटना की जांच कर रही है।