SBFCI की महिला शाखा कनकधारा ने मनाया तीसरा स्थापना दिवस
बंगाल मिरर, आसनसोल: SBFCI की महिला शाखा कनकधारा ने मनाया तीसरा स्थापना दिवस। कल श्याम सृष्टिनगर स्तिथ ओडेसी क्लब में कनकधारा ने अपना तीसरा स्थापना दिवस मनाया । इस अवसर पर sbfci महा सचिव जगदीश बागड़ी, sbfci के अध्यक्ष वि कि ढल्ल कनकधारा अध्यक्ष पूजा उपाध्याय सचिव सोनिया पचीसिया उपाध्यक्ष नबानिता बनर्जी भावना पटेल सहित ४० से अधिक सदस्याए उपस्थित थी ।




पूजा उपाध्याय ने इस बात पर खुशी जतायी कि ३ वर्ष पहले जो संस्था कुछ ७-८ महिला उदयमीयों ने शुरू की उसमें आज ५० से अधिक महिला सदस्य जुड़ चुकी है कनकधारा के सभी सदस्यों ने कनकधारा के कर्णधार जगदीश बागड़ी एवं SBFCI को मार्ग दर्शन के लिए धन्यवाद दिया । कनकधारा एक महिला चैम्बर के रूप में सही ढंग से संचालित की जाने वाली एक मात्र संस्था है जो सिर्फ़ महिला उद्यमियों द्वारा संचालित एवं महिला उद्यमियों के हित में कार्य करती है ।