राधानगर एथलेटिक क्लब पूजा पंडाल में पहुंचे डीएम कहा Asansol ‘मिनी भारत’
बंगाल मिरर, आसनसोल: ( Asansol News) पश्चिम बर्धमान जिले के जिला शासक (DM) एस. पोन्नाबलम का मंगलवार शाम राधानगर एथलेटिक क्लब की ओर से भव्य स्वागत किया गया। दुर्गा पूजा के अवसर पर अपनी धर्मपत्नी और परिवार के साथ पंडाल दर्शन के लिए पहुंचे डीएम ने आसनसोल शहर को ‘मिनी भारत’ बताते हुए यहां की बहु-सांस्कृतिक एकता की सराहना की।क्लब के सदस्यों ने डीएम को बंगाल की पारंपरिक ‘उत्तरीय’ (अंगवस्त्र) भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान क्लब की ओर से असीम सरकार, तापस सेनगुप्ता और उद्योगपति पवन गुटगुटिया मौजूद रहे।



“आसनसोल अपने आप में अलौकिक है”
पंडाल का भ्रमण करने के बाद डीएम ने क्लब पूजा पंडाल की सजावट और मां दुर्गा की मूर्ति की ‘अद्भुत छटा’ की प्रशंसा की। उन्होंने कहा, “आसनसोल एक मिनी भारत है, जहां हर वर्ग और हर संप्रदाय के लोग रहते हैं। यह अपने आप में एक अलौकिक अनुभव है।”डीएम के साथ आए उनके परिवार ने भी पूरे पंडाल का भ्रमण किया और पूजा की भव्यता देखकर खुशी जाहिर की। इस दौरान क्लब के बहुत से सदस्य और स्थानीय नागरिक मौजूद थे। जिला शासक ने सभी उपस्थित लोगों को दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं दीं और सभी से शांति व सौहार्द बनाए रखने की अपील की।
AI ASSIST CONTENT