Asansol : शकील मास्टर टीएमसी में नहीं : मोनू
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पाल ने एवलिन लॉज में उनके कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने रेल पार में लगभग 350 करोड रुपए के गवन के मामले पर बोलते हुए कहा कि ममता बनर्जी के शासनकाल में इस तरह के अपराध अब कोई नई बात नहीं है हर मामले में टीएमसी के नेताओं या उनके परिवार के लोगों के जुड़े रहने की बात सामने आ रही है लेकिन प्रशासन फिर भी खामोश बना रहता है और यही वजह है कि इस तरह की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं और प्रशासन कुछ भी नहीं कर रहा है जहां कहीं पर भी टीएमसी के नेताओं या उनके परिवार की संलिप्तता सामने आती है प्रशासन खामोश हो जाता है।













हालांकि इस बारे में आज तृणमूल ब्लॉक अध्यक्ष अनिमेष दास और पश्चिम बर्धमान जिला तृणमूल कांग्रेस माइनॉरिटी सेल के अध्यक्ष सैयद महफूजुल हसन मोनु ने प्रेस क्लब में संवाददाता सम्मेलन किया और कहा कि यह पूरी तरह से एक आपराधिक मामला है इसके साथ टीएमसी का कोई संबंध नहीं है । जिस तहसीन अहमद पर गबन के आरोप लग रहे हैं उनके पिता टीएमसी के नेता जरूर रह चुके हैं लेकिन फिलहाल वह पार्टी में नहीं है इस घटना के सामने आते ही उन्हें पार्टी से हटा दिया गया है ।
उन्होंने कहा कि 2 साल पहले जरूर तहसीन अहमद के पिता मास्टर शकील जिला माइनॉरिटी सेल के पार्टी के वाइस प्रेसिडेंट थे लेकिन 19 तारीख को जो नई कमेटी की घोषणा हुई उसमें वह वाइस प्रेसिडेंट के पद पर नहीं थे और इस घटना के सामने आते ही उन्हें पार्टी से भी हटा दिया गया है इसलिए यह कहना कि इस पूरी घटना में टीएमसी जुड़ी हुई है गलत है उन्होंने कहा कि जैसे इस मामले की जानकारी मंत्री मलय घटक को हुई उन्होंने पीड़ितों को कानून का दरवाजा खटखटाना की सजा दी और कहां की वह खुद भी कोशिश करेंगे कि उन्हें उनके पैसे वापस मिल जाए





