निभा प्रकाश ने उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर के मुख्य द्वार का 25 किलो चांदी से निर्मित दरवाजा अर्पण किया
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल आनंदम रेसीडेंसी की एवं पुरी पीठाधीश्वर शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती महराज की शिष्या निभा प्रकाश जी ने उज्जैन के महाकालेश्वर महाकाल मंदिर में अपने परिवार के साथ उज्जैन के महकमा शासक एवं पंडित भूषण व्यास की उपस्थिति में महाकाल मंदिर के मुख्य द्वार का 25 किलो चांदी से निर्मित दरवाजा अर्पण किया । श्रीमति निभा प्रकाश जो धर्म के कामों में हमेशा अग्रसर रहतीं हैं ।













अभी पिछले सितंबर माह में गोवर्धनमठ पुरी पीठाधीश्र्वर शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती महाराज जी का 11 दिन व्यापी भव्य कार्यक्रम का आयोजन की थी । जिसमें इस अंचल के गणमान्य लोंगों के अलावा भारी संख्या में छात्र छात्राओं ने शंकराचार्य का आशिर्वाद प्राप्त किया था । इस अंचल की कोई भक्त महाकाल के द्वार में 25 किलो चांदी का दरवाजा अर्पण की है जानकर आसनसोल के जन गण में खुशी देखी जा रही है ।

