Kalka Mail, Poorva Express समेत 22 ट्रेनें 22 तक चलेगी बदले रूट से
बंगाल मिरर, आसनसोल : पूर्व मध्य रेलवे के अंकोरहा – सोन नगर स्टेशन के बीच 11 फरवरी से 22 फरवरी तक होनेवाले एआई कार्य के कारण 24 ट्रेनों को रद कर दिा गया है। 22 ट्रेनों के रूट बदल दिे गये हैं। वहीं आठ ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है। इस दौरान आसनसोल से गया होकर जानेवाली कालका मेल, पूर्वा समेत कई ट्रेनें गया होकर चलने के बजाय वाया पटना – बक्सर चलेंगी। 22 ट्रेनें 22 तक चलेगी बदले रूट से (1) दिनांक 15.02.2024 से 22.02.2024 को खुलने वाली गाड़ी सं. 12311 हावड़ा – कालका
Read More