बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर : NJCS Sub Committee की बैठक 5 को, एरियर-एचआरए पर लगेगी मुहर ? सेल में कार्यरत 50 हजार से अधिक कार्मिकों के 39 महीने के बकाया एरियर का भुगतान कब और कितने किस्तों में, वहीं वर्षों से लंबित एचआरए वृद्धि को लेकर भी बैठक में फैसला हो सकता है। इसलिए यह बैठक काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। एनजेसीएस फुल कमेटी की बैठक में पे स्केल पर सहमति बनी थी। वहीं नये एस 12 ग्रेड को लेकर भी चर्चा हुई थी। एरियर भुगतान, एचआरए का मुद्दा सब कमेटी में तय करने को कहा गया था निलंबित कर्मचारियों का मुद्दा स्थानीय स्तर पर डायरेक्टर इंचार्ज पर छोड़ा गया था। अब देखना है कि सब कमेटी की बैठक में बात आगे बढ़ती है या नहीं। स्टील वर्कर्स
Read more