RANIGANJ-JAMURIA

Raniganj में हथियारबंद लुटेरों का धावा, हजारों लेकर फरार

बंगाल मिरर, चरण मुखर्जी,, रानीगंज: अंडाल में भीषण डकैती के बाद हथियारबंद बदमाशों ने आसनसोल के रानीगंज में हमला बोल दिया और नकदी समेत सामान लूट लिया। घटना रानीगंज बल्लवपुर न्यू कॉलोनी में बुधवार रात करीब नौ बजे हुई। एक स्थानीय व्यवसायी के घर में लूटपाट करने आए बदमाश पड़ोसियों के आने से भाग गए।

  बुधवार की रात घर के मालिक का बेटा-बेटी घर के अंदर खेल रहे थे तभी 3 बदमाशों ने चेहरे पर कपड़ा बांधकर घर का दरवाजा खटखटाया.  यह सुनकर बच्चों ने दरवाजा खोला और गृहिणी से सोने के जेवर और नकदी निकालने को कहा।  महिला ने तीनों बदमाशों को देखा तो शोर मचाने लगी तो पड़ोसी दौड़े चले आए।  उसके बाद पकड़े जाने के डर से बदमाश हाथ में मिले कुछ नगदी व मोबाइल लेकर फरार हो गए। 

ज्ञात हुआ है कि तीन बदमाश घर के अंदर आए थे।  सभी का चेहरा काले कपड़े से ढका हुआ था और सभी के हाथों में आग्नेयास्त्र थे।  स्वाभाविक रूप से इस घटना से रानीगंज औद्योगिक क्षेत्र में हड़कंप मच गया।  रानीगंज पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।  अभी तक कोई पकड़ा नहीं गया है।

Leave a Reply