रानीगंज में मिनी बस कर्मचारी यूनियन का कार्यालय पुना खुलने से बस कर्मचारियों में खुशी का माहौल
दलजीत सिंह, रानीगंज – आसनसोल सब डिविजन मोटर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन रानीगंज शाखा के तत्वाधान में सोमवार को एसोसिएशन के कार्यालय में मिनी बस कर्मचारियों के साथ एसोसिएशन के जिला प्रमुख राजू आहलूवालिया ने बैठक की एवं कहा कि बस के कर्मचारियों को बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने के लिए एवं उनके अधिकार प्रदान करने के लिए एसोसिएशन के सदस्य निरंतर प्रयासरत रहते हैं, पिछले 2 वर्षों से रानीगंज मैं एसोसिएशन द्वारा कोई कार्य नहीं हो पाया है टी एमसी के जिला नेता शिव दासन दासु निर्देश के मुताबिक रानीगंज कार्यालय में मोहम्मद शमीम एवं सुभाष बनर्जी को टेंपरेरी स्तर पर यहां के कार्य का भार का दायित्व सौंपा है l
इस मौके पर बस के कर्मचारियों ने विभिन्न मांगे राजू आहलूवालिया के समक्ष रखी l आहलूवालिया ने कहा कि बस कर्मचारियों की समस्याओं का जल्दी निदान होगा बस मालिकों के साथ बैठकर जो उचित मांगे बस के कर्मचारियों ने रखी है उसे अवश्य जल्दी पूरी की जाएगी 2 साल पश्चात रानीगंज शहर में मिनी बस कर्मचारी यूनियन का कार्यालय खुलने से बस के कर्मचारियों में खुशी का माहौल है एवं उन्हें आशा है कि जल्द ही उन्हें बुनियादी सुविधाएं प्रदान होगी मिनी बस के कर्मचारियों ने मोहम्मद शमीम एवं सुभाष बनर्जी को फूल का गुलदस्ता देकर उनका सम्मान किया l