ASANSOL-BURNPUR

पांडेश्वर को बनायें देश का सबसे अच्छा विधानसभा : जितेन्द्र तिवारी

बंगाल मिरर, आसनसोलःपांडेश्वर विधानसभा क्षेत्र के डालुरबांध में विधायक जितेन्द्र तिवारी जन्मदिन पर मंदिर का उद्घाटन किया गया। विधायक ने बच्चों के साथ मिलकर जन्मदिन का केक काटा। यहां महिलाओं ने शिवचर्चा का भी आयोजन किया।  इस मौके पर विधायक जितेन्द्र तिवारी ने कहा कि सारे अंचल के लोगों के साथ मिलकर इतना सुंदर आयोजन किया गया, माताओं-बहनों के लिए शिव चर्चा का आयोजन किया गया।

जब मुझसे कहा गया कि मेरा जन्मदिन मनाया जायेगा तो मैंने कहा यहां जन्मदिन केवल मेरा अपना नहीं होगा, पांडेश्वर के उन तमाम बच्चे जिन्हें अपनी जन्म की तारीख याद नहीं है, उन सबका जन्मदिन एक साथ मना रहे हैं, करोड़ों रुपये खर्च कर भी यह प्यार उत्साह नहीं मिल सकता। आपलोग मेरे जन्मदिन पर आये है तो मुझे उपहार में दीजिए कि कोई भी मामला होता है जिसे आपस सुलझायेंगे, वादा दीजिए कि आप प्रयास करेंगे  पांडेश्वर का कोई भी व्यक्ति एक-दूसरे के खिलाफ कोई भी विवाद में न जाये, अगर कोई समस्या होती है तो मित्रवत बैठकर उसका समाधान कर लिया जायेगा, अगर ऐसा कर पाते हैं तो बंगाल ही नहीं पूरे देश का एेसा विधानसभा क्षेत्र बन जायेगा। जहाँ  कि के लोग एकमत है, सारे-लोग दूसरे से प्यार करते हैं और सम्मान में सबसे आगे है। यही मेरे लिए जन्मदिन का सबसे बड़ा तोहफा होगा, अगर यह उपहार आप दे पाते हैं तो मैं अपने आपको धन्य समझूंगा। आपके परिवार का सदस्य आपका बेटा बनकर जीवन भर आपकी सेवा करता रहूंगा।

Leave a Reply