ASANSOL-BURNPUR

मेयर के जन्मदिन पर बधाईयो का दौर, किये गये सामाजिक कार्य

बंगाल मिरर, आसनसोलः आसनसोल के मेयर सह तृणमूल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष व पांडेश्वर के विधायक जितेंद्र तिवारी के जन्मदिन पर रविवार को बधाइयों का दौर चलता रहा सुबह से लेकर रात तक उनके आवासीय कार्यालय पर लोगों का जमावड़ा लगा रहा। सुबह में विभिन्न अंचल के कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने उनके साथ केक काटा ।

शाम को आसनसोल बाजार कमेटी की ओर से मेयर को जन्मदिन की बधाई दी गई। उन्हें सम्मानित किया गया। इस मौके पर बाजार कमेटी की ओर से पिंटू गुप्ता,पारस ठक्कर, मनोज शर्मा, कोलफिल्ड टिंबर एंड सॉ मिल मर्चेंट एसोसिएशन के सलाहकार संजय तिवारी, गोपाल सिंह उमेश यादव, सोगैर आलम आदि मौजूद थे।

वहीं ऑल इंडिया ह्यूमन राइट्स काउंसिल की ओर से बुम्बा मुखर्जी के नेतृत्व में काउंसिल की टीम ने मेयर को सम्मानित किया और केक काटा। काउंसिल द्वारा गरीबों को भोजन कराने के लिए चलाई जा रही फूडबैंक की सेवा रविवार को मेयर के जन्मदिन को समर्पित की गई। बुम्बा मुखर्जी ने बताया कि मेयर के जन्मदिन के उपलक्ष्य में गरीबों को भोजन कराया गया।

Leave a Reply