मृतक के परिजनों से मिले विधायक जितेंद्र तिवारी दिया आश्वासन
बंगाल मिरर, पान्डेश्वर: पांडेश्वर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत लाउदोहा प्रखंड के के गौरबाजार गांव में बालू लदे ट्रक से स्थानीय युवक विश्वजीत धारा की मौत के बाद सोमवार की सुबह विधायक मृतक के परिवार वालों से मिलने पहुंचे । मृतक के परिजनों ने रो-रोकर विधायक से अपनी पीड़ा बताई विधायक भी उनके करुण क्रंदन को सुनकर भाव विह्वल हो उठे। उन्होंने कहा कि घटना काफी दुखद है, पीड़ित परिवार का दुख कम करने का वह अपने स्तर पर प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रशासन से इलाके में बालू गाड़ी पर कार्रवाई करने को कहा गया है। इस अंचल में अवैध रूप से बालू का कारोबार किसी हाल में भी नहीं चलेगा।