ASANSOL-BURNPUR

त्रिवेणी देवी भालोतिया कॉलेज रानीगंज छात्र संसद द्वारा दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

बंगाल मिरर,दलजीत सिंह,  रानीगंज गुरुवार को त्रिवेणी देवी भालोतिया कॉलेज छात्र संसद टीएमसीपी के तत्वधान में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ आशीष कुमार दे ने मशाल जलाकर किया एवं कहा कि दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद कार्यक्रम में सैकड़ों विद्यार्थियों ने विभिन्न इवेंट पर हिस्सा लिया है उन्होंने विद्यार्थियों से कहा शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद का जीवन में काफी महत्व है मन लगाकर जिस तरह पढ़ाई आप लोग करते हैं उसी तरह पूरे मन से खेलकूद में भी जरूर हिस्सा ले पुरस्कार पाने की विशेष ललक ना रखें परंतु खेलकूद में हिस्सा जरूर ले इससे विद्यार्थियों का शारीरिक एवं मानसिक विकास प्रबल होता है

उन्होंने बैलून उड़ा कर 400 मीटर दौड़,  800 मीटर दौड़ प्रतियोगिता का उद्घाटन किया छात्र संसद टीएमसीपी के मोहम्मद रिहान ने कहा कि कुल 24 इवेंट वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में हैं सैकड़ों कॉलेज के छात्र-छात्राएं प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं l

Leave a Reply