ASANSOL-BURNPUR

बंगाल में सीएबी, एनआरसी नहीं – ममता

बंगाल मिरर, कोलकाता ः नागरिक संशोधन बिल को लेकर टीएमसी सुप्रीमो एवं बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रेस कांफ्रेस में केन्द्र सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि बंगाल में सीएबी या एनआरसी लागू नहीं होगा। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार के कारण देश में अस्थिरता का माहौल है। अर्थव्यवस्था की स्थिति बदतर हो चुकी है। सत्ता के मद में चूर केन्द्र सरकार विरोध का स्वर दबा रही है। लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा है। एनआरसी और कैब को किसी हाल में नहीं मानूंगी, चाहे इसके लिए हमें जेल जाना पड़े या कोई भी अत्याचार सहना पड़े। भाजपा का उद्देश्य देश में दंगा भड़काना है। लेकिन हमलोग एेसा नहीं होने देंगे। सभी धर्म और जाति के लोगों को लेकर बंगाल में रहना है। उन्होंने कहा भाजपा भ्रष्टाचारियों को शरण दे रही है, भाजपा देश की नयी वाशिंग मशीन बन गयी है। उन्होंने कहा कि सीएबी और एनआरसी के खिलाफ सोमवार को जुलूस किया जायेगा। संविधान निर्माता बाबा साहेब की प्रतिमा से प्रतिवाद जुलूस शुरू होगा, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा होते हुए ठाकुरबाड़ी पहुंचकर जुलूस संपन्न होगी। बुधवार को भी विभिन्न स्थानों पर जुलूस होगा। रविवार को प्रत्येक जिले में नो एनआरसी, नो कैब के नारे के साथ जुलूस होगा। शुक्रवार को ब्लाक स्तर पर जुलूस होगा।

Leave a Reply