ASANSOL-BURNPUR

सांसद के अनुपस्थिति के कारण सात नौ दिवसीय खादी एवं ग्राम उद्योग कमीशन द्वारा आयोजित मेला उद्घाटन समारोह रद्द कर दी गई ।

बंगाल मिरर,दलजीत सिंह,रानीगंज- खादी एवं ग्राम उद्योग कमीशन एवं रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वार दुर्गापुर में आयोजित होने वाले नो दिवसीय प्रदर्शनी का उद्घाटन समारोह दुर्गापुर के सांसद एसएस अहलूवालिया के अनुपस्थिति के कारण फिलहाल रद्द की गई। इस बारे में सांसद एस एस आहलूवालिया ने बताया कि वह फिलहाल दिल्ली में है एवं 16 तारीख को दुर्गापुर पहुंचकर इस कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे ।

ज्ञात हो कि इस कार्यक्रम को लेकर एमएसएमई  मंत्रालय एवं रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा जोर शोर से कई दिनों से तैयारी की जा रही थी । इसके प्रचार प्रसार में लाखों रुपए खर्च किये गए हैं। उद्घाटन समारोह रदद् किये जाने के खादी एवं ग्राम उद्योग कमीशन  विभाग के मार्केटिंग सचिव एवं कोऑर्डिनेटर एके मेहता ने बताया कि यह सही है सांसद के अनुपस्थिति के कारण सांसद को बिना सूचना के कारण यह  कार्यक्रम की जा रही थी। जिस वजह से इसका उद्घाटन समारोह स्थगित कर दी गई है, एवं  ईसका उद्घाटन समारोह 16 दिसंबर को होगी ।वहीं इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में रहने वाले आसनसोल नगर निगम के मेयर जितेंद्र तिवारी ने कहा कि  किसी सांसद के उपस्थित रहने या न रहने के कारण इस तरह का कार्यक्रम रद्द कर देना कहां तक उचित है ।इससे यह साफ पता चलता है की  इस अंचल के  दो भाजपा सांसद इस अंचल के लोगों से प्यार नहीं है बल्कि उन्हें सिर्फ अपनी नाक की चिंता है।एवं अपने नाक को ऊंचा रखना है। दूसरी और इस संबंध में  रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के सांगठनिक सचिव  सुनील गनेड़ीवाल ने बताया  की  खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग द्वारा उन्हें सूचित किया गय  की  14 तारीख को  से 22 तारीख तक  होने वाले इस प्रदर्शनी  का उद्घाटन समारोह  रद्द कर दी गई है।  एवं  इसका उद्घाटन 16 तारीख को होगी।  

#####

Leave a Reply