सेंट्रम मॉल में पांच दिवसीय क्रिसमस कार्निवल 20 से
बंगाल मिरर,आसनसोल: सेंट्रम मॉल में आगामी 20 से 25 दिसंबर तक क्रिसमस कार्निवल का आयोजन किया जा रहा है वैभवी टाइनी टोट्स और यूसी मास इन्टेल माइंड के द्वारा संयुक्त रूप से यह आयोजन बच्चों के लिए किया जा रहा है। यहां 20 से लेकर 25 दिसंबर तक बच्चों के लिए विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। वैभवी टाइनी टोट्स के जगदीश बागड़ी ने बताया कि 20 को मैजिक शो एवं लाइव बैंड का आयोजन होगा 21 को सीट एंड ड्रा 22 को क्रिसमस ट्री की सजावट 23 को बच्चों के साथ उनकी माताओं का कार्यक्रम 24 को स्पॉट टैलेंट तथा 25 को भी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम पूरी तरह बच्चों के लिए मनोरंजन का होगा