ASANSOLLatest

किसानों पर हमला : प्रेम समेत 10 के खिलाफ शिकायत

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल दक्षिण थानान्तर्गत आसनसोल बाजार इलाके में किसानों पर हुए हमले के मामले को लेकर मीडिया में खबर आने के बाद पुलिस शिकायत लेने को बाध्य हुई। सोमवार को पुलिस ने प्रेम एवं अन्य 9 के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। राम नरेश सिंह ने शिकायत दर्ज करायी है। गौरतलब है कि रविवार को सब्जी मंडी में सब्जियों की चल रही थोक बिक्री के दौरान अचानक से गाड़ियों में करीब 10 गुंडे लाठी और डंडों के साथ पहुंच गए और उनसे बिना कुछ पूछे लाठी और डंडों के साथ हमला कर दिया। हमलावर उस जगह को खाली करने की धमकी दे रहे थे, जिस जगह पर किसान सब्जी बेचने के लिए पहुंचे थे। उनका कहना था कि वहां सब्जियों की बिक्री नहीं होनी चाहिए। जिसके बाद किसानों ने मदद के लिए मंत्री मलय घटक से गुहार लगाई थी।  

Leave a Reply