ASANSOL-BURNPUR

फ्रेंड्स क्लब ऑफ रानीगंज कि वर्ष 2020 -21 के अध्यक्ष संजय बरनवाल एवं सचिव मुकेश बरनवाल को बनाए जाने की घोषणा की गई

बंगाल मिरर,दलजीत सिंह,रानीगंज  – पिछले 15 वर्षों से पर्यावरण के ऊपर काम करने वाली सामाजिक संस्था फ्रेंड्स क्लब ऑफ रानीगंज के वर्ष 2020 -21 के नए कार्य करणी  कमेटी की घोषणा की गई  lअध्यक्ष प्रतिभावन सदस्य संजय बरनवाल को बनाया गया,  सचिव मुकेश बरनवाल एवं कोषाध्यक्ष मनीष अग्रवाल को बनाया गया है  l

नए वर्ष में शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम में पदाधिकारी शपथ ग्रहण करके रानीगंज शहर को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का प्रयास करेंगे   lहोने वाले अध्यक्ष संजय बरनवाल ने बताया कि इस संस्था में पुरुष -महिलाएं करीब एक सौ सदस्य काफी सक्रिय रहते हैं सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजन में l इसलिए मुझे एक बड़ी टीम मिली है एवं आने वाले पूरे वर्ष भर में शहर को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए एवं आम नागरिकों को भी इस मुहिम में शामिल किया जाएगा एवं हमारा संस्था का उद्देश्य ग्रीन टाउन बनाने का लक्ष्य पूरा किया जाएगा, व्यापक मात्रा में पौधारोपण विभिन्न स्कूलों, कल कारखानों एवं विभिन्न सरकारी प्रतिष्ठानों में किए जाएंगे एवं पौधे की देखभाल का दायित्व भी हम लोग करेंगे इसके अलावा जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए बहुत से कार्यक्रमों का आयोजन करने का लक्ष्य रखा गया है  l    संस्था के संस्थापक अनूप सराफ   ने बतलाया कि नए अध्यक्ष संजय बरनवाल एवं इसके टीम के सदस्य के प्रति उनका पूरा विश्वास है एवं संस्था के सारे सदस्य उनके द्वारा किए गए कार्यों में सहयोग करेंगे इस मौके पर संस्था के सदस्यों ने नए अध्यक्ष का स्वागत फुल का गुलदस्ता देकर किया l

Leave a Reply