ASANSOL

आसनसोल में एक जनवरी से अनिवार्य होगा बांग्ला में साइन बोर्ड

बंगाल मिरर, आसनसोल ः आसनसोल शहर में अब विभिन्न प्रतिष्ठान्नों के लिए बांग्ला में साइनबोर्ड लगाना अनिवार्य होगा। इसके लिए आसनसोल नगरनिगम द्वारा बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पारित कराकर इसे लागू किया जायेगा, वहीं नगरनिगम से ट्रेड लाइसेंस जारी करने के समय व्यवसायिक प्रतिष्ठान्नों से यह लिखित में भी लिया जायेगा कि वह लोग अपने प्रतिष्ठान्न के नाम का बोर्ड बांग्ला मे ंभी लगायेंगे। यह जानकारी देते हुए आसनसोल के मेयर जितेन्द्र तिवारी ने बताया कि आगामी एक जनवरी से शहर में जिन प्रतिष्ठान्नों  में साइन बोर्ड लगा हुआ है, सभी को अन्य भाषाओं के साथ बांग्ला में भी बोर्ड लगाना अनिवार्य होगा। उन्होंने बंगाल एवं बंगालियों की गर्व मातृभाषा बांग्ला है, इसलिए इसे उचित सम्मान देना हम सभी का दायित्व है। उन्होंने कहा कि विभिन्न केन्द्रीय सरकार के संस्थानों को भी पत्र लिखकर बांग्ला में साइन बोर्ड लगाने को कहा जायेगा। इस दौरान मेयर परिषद सदस्य पूर्णशशि राय, बोरो चेयरमैन संजय नोनिया आदि मौजूद थे।

Leave a Reply