ASANSOL-BURNPUR

एसडीओ ने रानीगंज में अर्बन प्राइमरी हेल्थ सेंटर निर्माण के लिए सर्वेक्षण किया

बंगाल मिरर, दलजीत सिंह,रानीगंज   –   आसनसोल के एसडीओ देवजीत गांगुली रानीगंज के शिशु बागान मोड आसनसोल ट्यूबरक्लोसिस एसोसिएशन द्वारा कई वर्षों से बंद पड़े डिस्पेंसरी का सर्वेक्षण किया ,  एसडीओ ने बताया कि आसनसोल नगर निगम के कमिश्नर के द्वारा लोगों की मांग के आधार पर वहां अर्बन प्राइमरी हेल्थ सेंटर निर्माण करने के लिए पहल शुरू की है

इसी के मद्देनजर आज रानीगंज के शिशु बागान मोड़ स्थित बंद पड़े ट्यूबरक्लोसिस एसोसिएशन के द्वारा संचालित डिस्पेंसरी का सर्वेक्षण किया एवं कहां की यहां जमीन काफी है अर्बन प्रायमरी हेल्थ सेंटर  के निर्माण होने से पैथोलॉजिकल लैब् एवं टीवी रोग एवं लेप्रोसी का इलाज भी होगा लोगों का निशुल्क इन लोगों का टेस्टिंग भी यहां उपलब्ध होगा l एसडीओ ने बताया कि पहले आसनसोल ट्यूबरक्लोसिस  एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक करके निर्णय लिया जाएगा कि रानीगंज के बंद पड़े डिस्पेंसरी की जगह विकसित की जा सके  अगर ट्यूबरक्लोसिस एसोसिएशन के  सदस्य अर्बन प्रायमरी हेल्थ सेंटर  निर्माण के सहमति देते हैं तो आने वाले दिनों में काफी लोगों की भलाई एवं चिकित्सा यहां प्रदान होगी      l इस मौके पर आसनसोल नगर निगम के मेयर इन काउंसिल स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी दिवेन्दु  भगत ने कहा कि शिशु बागान के ट्यूबरक्लोसिस एसोसिएशन के बंद पड़ी डिस्पेंसरी की जगह पर अर्बन प्राइमरी हेल्थ सेंटर के निर्माण होने से प्रतिदिन हजारों लोगों को स्वास्थ्य लाभ प्रदान होगा नगर निगम के द्वारा विकास का कार्य यहां तेजी से किया जाएगा उन्होंने कहा कि एसडीओ के द्वारा अनुमति मिलते ही विकास कार्य शुरू किया जाएगा l

Leave a Reply