उत्कर्ष बांग्ला से स्वावलंबी बन रहे युवा – मेयर
इस मौके पर मेयर जितेन्द्र तिवारी ने कहा कि उत्कर्ष बांग्ला के तहत राज्य सरकार की अनुकंपा से इस संस्था द्वारा स्वावलंबी बनने के लिए जो प्रशिक्षण दिया गया, इसके लिए सभी को बधाई। आप सामाजिक जीवन में प्रवेश करने से पहले आपकी प्रतिभा को निखारने का प्रयास राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आशीर्वाद यह संस्था कर रही है। आपलोगों ने यहां जो कुछ सीखा आनेवाले जीवन में आगे बढ़ने के लिए, जीवन में बुनियाद को मजबूत बनाने में अपके लिए कारगर सिद्ध होगी। संस्थान के प्रशिक्षकों ने काफी अच्छी तरह से प्रशिक्षण दिया है। यह संस्थान आनेवाले समय में अच्छे कार्यों के साथ बच्चों को भावी जीवन में शिखर पर पहुंचने में मदद करता रहे। ओमकार लर्निंग रिसोर्सेज द्वारा 29 प्रशिक्षित युवाओं को प्रमाणपत्र दिया गया। वहीं 180 युवाओं का प्रशिक्षण चल रहा है। इस अवसर पर रानीगंज पंचायत समिति के कर्माध्यक्ष अभय उपाध्याय, हेमंत यादव, वरुण बोथरा, कविता दास आदि उपस्थित थी।